Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

केरल के लड़के ने कर दिया कमाल, महज 45 हजार में तैयार कर दी रॉल्स रॉयल जैसी गाड़ी

दुनिया की सबसे शानदार गाड़ी कही जाने वाली रॉल्स रॉयल को खरीदना आम इंसान की पहुंच से बाहर है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ से शुरू होती है। हालांकि, रॉल्स रॉयल की जो खासियतें हैं, उसे देख इसे हर कोई पाना चाहता है। खासकर इसकी लुक सबसे अलग नजर आती है, लेकिन केरल के लड़के ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि उसने महज 45 हजार रूपए खर्च कर ही राॅल्स राॅयल जैसी गाड़ी तैयार कर अपनी खुशी को 4 गुना बढ़ा दिया।

मारुति 800 को बदल दिया

मारुति सुजुकी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बहुत से देशों में चर्चित रही है। इसकी मारुती 800 का क्रेज भारत में भीर चरम पर दिखा था। 9 अप्रैल 1983 में इसी बुकिंग शुरू हुई थी। महज 2 महीने में ही 1.35 लाख कारों की बुकिंग हो गई थी। इस गाड़ी ने दुनिया के सामने हमारी छवि भी बदली थी, जिस देश के लोग एक जमाने में पैदल, साइकिल पर, बसों, ट्रेनों में सफर किया करते थे वहां का आम आदमी खुद का चार पहिया वाहन लेने की क्षमता रखने लगा था। यह कम कीमत पर सामने आई थी।

हालांकि, अब के दौर में कई बड़ी गाड़ियां आ गईं, लेकिन आज भी जिन लोगों के पास पुरानी मारुति है वो उसे  मॉडिफाई करके अपने पास रखते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है जिसके बारे में जानकर लोग काफी ज्यादा हैरान हैं। केरल के रहने वाले हदीफ नाम के एक लड़के ने अपने यूट्यूब चैनल ट्रिक्स ट्यूब पर इस गाड़ी को लेकर जानकारी साझा की और बताया कि कैसे उसके दिमाग में अनोखी गाड़ी बनाने का ख्याल आया। हदीफ ने पुरानी मारुति को रॉल्स रॉयल की लुक देने के लिए कड़ी मेहनत की।

खर्च किए मात्र 45 हजार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के अगले हिस्से में बड़े साइज की ग्रिल लगाई गई है जो इसे बिलकुल रॉल्स रॉयल जैसी लुक दे रहा है। ये सब सिर्फ उसने 45 हजार में किया है। हालांकि ये गाड़ी सड़क पर नहीं दौड़ पाएगी। अगर पुलिस की नजर इसके ऊपर पड़ेगी तो चालान होना तय है, साथ ही गाड़ी जब्त भी हो सकती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.