उज्जैन। जिले के महिदपुर रोड में बैंक आफ इंडिया में रुपये जमा करवाने के लिए पहुंचे एक युवक की दो बदमाशों ने जेब काट ली। आरोपितों ने युवक की जेब से एक लाख रुपये चोरी कर लिए। युवक एक दुकान पर काम करता है। जहां के रुपये जमा करवाने के लिए वह बैंक गया था। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि कमल पुत्र बनेसिंह चौहान निवासी ग्राम कल्लूखेड़ी महिदपुर रोड में बंशीवाला ट्रेडर्स पर काम करता है। कमल सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दुकान के एक लाख रुपये बैंक आफ इंडिया में जमा करने पहुंचा था। रुपये चौहान ने पेंट की जेब में रखे थे। बैंक में रुपये जमा करने के लिए चौहान लाइन में लगा था।
जहां अज्ञात युवकों ने उसके पेंट की जेब काटकर एक लाख रुपये चोरी कर लिए। उसने जेबकटी की शिकायत बैंक मैनेजर व पुलिस से की थी। पुलिस ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिसमें दो बदमाश कमल की पेंट से रुपये चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। उसी आधार पर आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.