आगर-मालवा, 19 अगस्त/साधु-संतो ंके सानिध्य में समाज के विभिन्न वर्गां में आत्मीयता का भाव बढ़ाने और सामाजिक समरसता का संदेश देने 16 अगस्त से 26 अगस्त तक निकाली जा रही प्रदेशव्यापी स्नेह यात्रा
यह भी पढ़ें-
आगर-मालवा जिले में 20 अगस्त को गुरूखेड़ी, नरवल, निपानिया बैजनाथ, बीजानगरी खेड़ी, बगावद, बाईगांव, कानड़, जस्साखेड़ी, मथुराखेड़ी, कडिया, सूंतड़ा, बटावदा का भ्रमण करेगी।
21 अगस्त को ग्राम चांदनगांव, गाजरिया, माणकपुर, कुण्डलाखेड़ा, परसुखेड़ी, बगावद, करकडिया, लसुल्डिया गोपाल, 22 अगस्त को ग्राम पचलाना, दमदम, नाथूखेड़ी, कोहडिया, पिलवास, सिगनखेड़ी, तोल्याखेड़ी, खेलागांव, देहरिया, गुराडिया, 23 अगस्त को ग्राम रिंछी, आमला, कडिया, लटूरी गुर्जर, आमला नानकार, छापरिया, 24 अग्स्त को परसुल्याकलां, कजलास, अंतरालिया, सिरपोई, पायली, माणा, मोड़ी, 25 अगस्त को ग्राम रिछडिया, अमानपुरा, सोयतखुर्द, रावली, देवली, खिन्दियाखेड़ी, साल्याखेड़ी, डोंगरगावं तथा 26 अगस्त को पिपलियाखेड़ा, देहरिया सोयत, गागोरनी खेड़ा एवं गणेशपुरा पहुंचेगी।