उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रील बनाने के चक्कर में एक 16 साल के युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लोकर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद कस्बे के टेरा दौलतपुर गांव में मुन्ना सैलून की शॉप चलाते हैं। उनका एक 16 साल का बेटा फरमान गुरुवार को अपने 3 दोस्त शोएब, नादिर और समीर के साथ बारावफात का जुलूस देखने के लिए शाहपुर जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में दामोदरपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाने चला गया। उसका एक दोस्त उसकी रील बना रहा था।
तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत
आपको बता दें कि फरमान ने अपने दोस्त को स्लो मोशन में रील बनाने को कहा और खुद डाउन-लाइन से सटकर धीरे-धीरे चलने लगा। फरहान अभी मुश्किल से 7 सेकंड ही चला होगा कि पीछे से दरभंगा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए। उसकी मौत का वीडियो उसके दोस्त के मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.