भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ को प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को देने के लिए बाजार में छाते नहीं मिले। हर परिवार को एक छाता दिया जाना है। कई कंपनियों से संपर्क किया गया पर कोई भी इतने कम समय पर इतने छाते देने की स्थिति में नहीं था।
अब निर्णय लिया गया है कि छाता खरीदने के लिए प्रत्येक हितग्राही परिवार के बैंक खाते में दो-दो सौ रुपये जमा कराए जाएंगे। बता दें चरण पादुका योजना-दो के अंतर्गत राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को छाता, साड़ी, जूते-चप्पल और डेढ़ लीटर क्षमता की पानी की बोतल दी जानी है।
26 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली में यह सामग्री वितरित कर योजना का शुभारंभ करेंगे। चुनावी वर्ष में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के सदस्यों को साधने के लिए सरकार ने योजना का दूसरा चरण शुरू किया है।
राज्य लघु वनोपज संघ के अधिकारियों ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को छाता पहली बार दिया जा रहा है। पुरुषों को जूता और महिलाओं को चप्पल पहले भी दिया जाता रहा है। 15 लाख परिवारों में 21 लाख महिलाओं को दो-दो साड़ियां भी दी जाएंगी। बता दें कि इन परिवारों को पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा छाता बांटने की तैयारी थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.