Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

संत हिरदाराम नगर सहित भोपाल मंडल के 11 स्टेशनों का होगा कायाकल्प पीएम मोदी आज वर्चुअली रखेंगे पुनर्विकास की नींव

भोपाल। संत हिरदाराम नगर स्टेशन सहित भोपाल रेल मंडल के 11 स्‍टेशनों की तस्वीर बदलने जा रही है। इन स्टेशनों पर 235 करोड़ रुपये से पुनर्विकास होगा। देश के 508 स्टेशनों और मप्र के 80 स्टेशनों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को सभी मंडलों के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखेंगे। इसके लिए स्‍टेशनों पर विशेष तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 10.50 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इन स्‍टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे।

संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पर भी इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल का संबोधन होगा। देश भर में शुरू हुए अमृत भारत प्रोजेक्ट पर लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए एलईडी लगाई गई है।

समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं विष्णु खत्री सहित भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। एडीआरएम रश्मि दिवाकर ने यहां की जा रही हो व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। आरपीएफ थाना प्रभारी सरिता बघेल की अगुवाई में सुरक्षा बल के जवानों को स्टेशन के विभिन्न पाइंट पर तैनात किया गया है। स्टेशन प्लेटफार्म तीन के सुंदरीकरण का तेजी से चल रहा काम रामगंज मंडी से संत हिरदाराम नगर स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह लाइन स्टेशन के सीटीओ छोर तरफ तक पहुंचेगी। दूसरे छोर पर प्रबंधक कक्ष, पार्किंग विकास एवं नया प्रतीक्षालय बनाने का काम चल रहा है। तीसरे प्लेटफार्म का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है।

भोपाल मंडल के ये स्टेशन शामिल

भोपाल रेल मंडल के इटारसी, गुना, गंजबासौदा, ब्यावरा, राजगढ़, शिवपुरी, रूठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम एवं हरदा स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.