अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर पहुंच गए हैं। हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे शासकीय तुलसी महाविद्यालय पहुंचे जहां से रोड शो कार्यक्रम शुरू होना था। यहां पहुंचते ही वह कार से पहले लोगों का अभिवादन स्वीकार किया इसके बाद गाड़ी से नीचे उतर आए जहां महिलाओं के द्वारा तिलक वंदन किया गया। इस दौरान भारी हुजूम कार्यक्रम के प्रारंभिक स्थल पर मौजूद रहा। इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया।
आदिवासी नर्तक दल भी शामिल
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों की भीड़ एकत्र रही। रोड शो कार्यक्रम में आदिवासी नर्तक दल का समूह भी शामिल रहा। इसी तरह महाविद्यालय विद्यार्थी सहित आम जनों की लंबी कतार रहे। काफिला धीरे-धीरे नगर की तरफ बढ़ा। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का दो दिवसीय कार्यक्रम अनूपपुर जिले में है। दोपहर 3 बजे से शासकीय तुलसी महाविद्यालय जैतहरी रोड से रोड शो कार्यक्रम शुरू हो गया है जो करीब 1500 मीटर दूर अमरकंटक तिराहा तक रहेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री शासकीय एकलव्य विद्यालय लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जबलपुर हवाइ अड्डे से सीधे अमरकंटक पहुंचे
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार और कल गुरुवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से दोपहर 2ः15 बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे जिले के जैतहरी रोड स्थित हैलीपैड में पहुंचे। बुधवार को शासकीय तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहे तक रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ, लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम स्थल एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो होगा सोमवार को पूरी सड़कों की साफ-सफाई कराई गई है इसी तरह एकलव्य स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर समस्त तैयारियां पूरी की गई हैं।
कन्या पूजन, लाड़ली बहना पूजन के पश्चात् महिला सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला मुख्यालय में शासकीय तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहे तक रोड शो में शामिल होकर आम नागरिकों से सीधे भेंट करेंगे। रोड शो के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मंचीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या पूजन, लाड़ली बहना पूजन के पश्चात् महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करेंगे।
महिला हितग्राहियों का आभार प्रदर्शन, शासकीय योजनाओं के हितलाभ वितरण
महिला हितग्राहियों का आभार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा शासकीय योजनाओं के हितलाभ वितरण का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5ः45 बजे एकलव्य स्कूल अनूपपुर के हैलीपैड से प्रस्थान कर शाम 6ः05 बजे अनूपपुर जिले के पोंड़की हैलीपैड पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात 8ः30 बजे ग्राम पोंड़की से कार द्वारा रात 9 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.