खंडवा। खंडवा जिले की विधानसभाओं में चुनाव प्रबंधन को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान हंगामा हो गया। बैठक में इंदौर सांसद शंकर लालवानी के सामने ही खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के विरोध में नारेबाजी हो गई। यह सुनकर वे कार्यालय से बाहर आए और नारेबाजी करने वालों को समझाइश दी। इसके बाद पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी।
समर्थकों ने पहले लगाए थे जिंदाबाद के नारे
चुनाव नजदीक आते ही भाजपा में गुटीय राजनीति खुलकर सामने आ रही है। खंडवा विधायक समर्थक और विधानसभा टिकट के दावेदारों के बीच गुटबाजी का एक नजारा सोमवार को देखने को मिला। इंदौर सांसद शंकरलाल लालवानी जब बैठक समाप्त करके बाहर निकले तो विधायक वर्मा के समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाई। इस पर विधायक के विरोधी गुट से कार्यकर्ताओं ने विधायक मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी।
पंधाना में टेंट लगाकर भूख हड़ताल
हालांकि भाजपा पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद नारेबाजी बंद हो गई। इस मामले में इंदौर सांसद लालवानी का कहना है कि मुर्दाबाद के नहीं बल्कि जिंदाबाद के नारे लगे थे। विधायक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पंधाना विधायक राम दांगोरे के कार्यालय के सामने रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से 63 वर्षीय बुजुर्ग परसराम पुत्र माधव निवासी पंधाना टेंट लगाकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
अब तक दे चुके हैं पांच आवेदन
बुजुर्ग ने ग्राम पंचायत भीलखेड़ी तुबई में मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से यह कदम उठाया है। परसराम ने बताया कि 2021 से अब तक इस संबंध में पांच आवेदन दे चुका हूं। भीलखेड़ी तुबई पंचायत द्वारा राशि लगभग 1853605 रुपये की अनियमितता पाई गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.