Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

इस कंपनी का IPO 1000 रुपये के पार हुआ लिस्ट…निवेशक हुए मालामाल

हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार, 27 दिसंबर को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर 18% प्रीमियम के साथ 1001.25 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 17% प्रीमियम के साथ 1,000 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बता दें कि इसका प्राइस बैंड 850 रुपये तय किया गया था।

हैप्पी फोर्जिंग्स ने अपना आईपीओ 17 शेयरों के लॉट साइज के साथ 808-850 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बेचा, जो 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपनी प्राथमिक पेशकश से लगभग 1,008.59 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जो इसमें 400 करोड़ रुपये की ताज़ा शेयर बिक्री और 47,05,882 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

82 गुना हुआ था सब्सक्राइब  
इस इश्यू को कुल मिलाकर 82.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था, क्योंकि योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के हिस्से को 220.48 गुना बुक किया गया था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 62.17 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बोली प्रक्रिया के दौरान खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 15.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

बता दें कि हैप्पी फोर्जिंग्स इक्विपमेंट, प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने में करेगी। बाकी धनराशि का उपयोग इसके सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर थे, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार था।

कंपनी के बारे में जानें…
जुलाई 1979 में निगमित, हैप्पी फोर्जिंग्स एक भारतीय निर्माता है जो भारी फोर्जिंग और उच्च परिशुद्धता वाले मशीनी घटकों के डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता रखता है। हैप्पी फोर्जिंग की तीन विनिर्माण सुविधाएं हैं, दो कंगनवाल में और एक दुगरी में, एक लुधियाना, पंजाब में स्थित हैं।

जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत था।

कंपनी ने लगातार रेवेन्यू में वृद्धिकी है। राजस्व वित्त वर्ष 2011 में ₹585 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 43% की सीएजीआर पर ₹1,196.5 करोड़ हो गया है और मुनाफा 55% की सीएजीआर पर ₹86.4 करोड़ से बढ़कर ₹208.7 करोड़ हो गया है। रिकार्डो की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्जिंग क्षमता के मामले में वित्त वर्ष 2023 तक हैप्पी फोर्जिंग्स भारत में जाली और हाई क्वालिटी वाले मशीनी कंपोटनेंट का चौथा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.