इस योजना का लाभ लेकर स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार का बदल रहा जीवन, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दी जानकारी
भोपाल। राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कराड़ ने बताया कि पीएम स्वानिधि योजना गरीब कल्याण के रूप में काम कर रही है। अब तक इस योजना के तहत 43 लाख लोगों को 7321 करोड़ लोन दिया गया है। जिसे देखते हुए 13 लाख लोगों ने बैंक का लोन वापस कर लिमिट बढाई गई है।
आगे भागवत कराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन के साथ डिजिटल ट्रेनिंग का भी प्रावधान है। ये योजना स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार का जीवन बदल रहा रही है। अब पीएम स्वनिधि के अच्छे रिकॉर्ड वालों को मुद्रा योजना में भी लोन का लाभ दिया जाएगा। बता दें इस योजना के तहत लोगों को सिर्फ 3 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल रहा है बाकि का 7 प्रतिशत केंद्र भर रहा है। उत्तर प्रदेश में 90 प्रतिशत, एमपी में 88 परसेंट टारगेट पूरा हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.