जुलवानिया से करीब 8 किलोमीटर दूर मुंबई आगरा फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। सीहोर से मुंबई की ओर जा रही कार ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर में पीछे से जा टकराई। जिससे छह लोग घायल हो गए। वहीं अचानक सीएनजी गैस चलित कार में आग लग गई, जिसके बाद पांचों घायल उसमें से कूद गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
घायलों के नाम रेशमा पत्नी राम अवध, अवध पुत्र मिश्रीलाल, अमन पुत्र राजू, विशाल पुत्र रामू, अनीशा सीताराम, सोहन पुत्र मिश्रीलाल सभी निवासी मुंबई घायल हुए हैं। सभी सीहोर कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए गए थे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीहोर से लौटते वक्त ग्राम बकवाड़ी के समीप यह हादसा हुआ। इनमें से दो घायलों को जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया है। दुर्घटना के पश्चात सीएनजी चलित उक्त कार में आग लग गई। जिसे जुलवानिया पुलिस सतीश पाटीदार एवं अरविंद पाटीदार के द्वारा हाईवे के फायर ब्रिगेड टैंकर को बुलाकर आग पर काबू पाया गया पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.