खरगोन: महाराष्ट्र सीमा से लगे हेलापड़ाव पुलिस चौकी पुलिस ने गांजे की खेती की बड़ी खेप बरामद की। यहां बेखौफ किसान ने अपने खेत में गांजे की फसल उगा रखी थी। पुलिस ने दो अलग- अलग खेतों से करीब 75 लाख रुपए मूल्य के 58 किलोग्राम गांजे के पौधे बरामद किए है। पुलिस का मानना है कि यह उपज महाराष्ट्र में बेची जानी थी। पुलिस इस नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
एसपी धर्मराज मीना ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुदुर वनांचल महाराष्ट्र सीमा से लगे गांव हरणकुंडिया में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। यहां गनसिह उर्फ गणेश अवासे एवं गिना ज्ञानसिंग वास्कले के खेतों में दबिश दी गई, जिसमें गणेश के खेत से करीब 2 क्विंटल वजनी 465 पौधे और गिना के खेत से 5 क्विंटल 51 किलो याने 1877 पौधे जब्त किए गए है। दोनों खेतों से 7 क्विंटल 58 किलो याने 2342 पौधे बरामद हुए है, इनकी बाजारु कीमत 75 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में गनसिंह पकड़ा गया है जबकि गिना फरार है। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.