Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

कोलकाता रेप मर्डर केस: किस जेल में बंद है दरिंदा, पहली रात खाने में क्या मिला?

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल में बंद है. उसे जेल के सेल नंबर 21 में उसे रखा गया है. कोलकाता का प्रेसीडेंसी जेल काफी महत्वपूर्ण है. इसका अपना एक ऐतिहासिक महत्व भी है. कई सारे फ्रीडम फाइटर इसी जेल में बंद थे. हाल के दिनों की बात करें तो कुणाल घोष भी जेल के सेल नंबर 21 में बंद थे. इसी के बगल में पार्थो चटर्जी भी बंद रहे हैं.

कल यानी शुक्रवार की रात को संजय रॉय को खाने में रोटी और मटन दिया गया था. जेल मैनुअल के मुताबिक शुक्रवार की शाम को खाने में मटन दिया जाता है. कल सियालदह कोर्ट ने कोलकाता केस के आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था. आज सीबीआई को संजय रॉय की एक दिन की रिमांड मिली. सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एक दिन की रिमांड मांगी थी.

आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट

सियालदह कोर्ट ने रिमांड दे दिया है.संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है. आज उसका पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया था. संजय रॉय के साथ आरजी कर कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल समेत सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है. इसके अलावा पॉलीग्राफ टेस्ट में चार डॉक्टर और एक सिविक वॉलेंटियर भी शामिल हैं. इन सभी का आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है.

9 अगस्त की घटना के दिन सौरभ संजय रॉय के साथ देखा गया था. सौरभ भी एक सिविक वॉलेंटियर है और संजय रॉय का दोस्त है. घटना के बाद भी दूसरे दिन सौरभ संजय रॉय के साथ था. घटना के दिन सौरभ संजय रॉय के साथ चेलता ( वैश्यालय) गया था. सीबीआई की टीम चेतला भी जांच के लिए गई थी. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कर रही है. जांच एजेंसी संजय रॉय और संदीप घोष से पिछले 8 दिन से लगातार पूछताछ कर रही है.

कोलकाता केस पर पूरे देश में बवाल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात के बाद के कोलकाता के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है. इस घटना को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल में अभी भी हो रहे हैं. नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर का शव मिला था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.