गुना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासियों की दुर्दशा को लेकर एक बड़ा बयान दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के राज में एक भी नागरिक का बाल बांका नहीं हो सकता। वह यहां पर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। सिंधिया ने रैली के मंच से गरजते हुए कहा कि हम लोग कर्नाटक से अपने आदिवासी भाइयों को वापस लेकर आए हैं। मुझे दूरभाष पर सूचना मिली कि वहां अटककर बंधुआ मजदूर बनाया गया। हमारे मजदूरों को हम कर्नाटक से वापस सुरक्षित लेकर आए हैं। जब तक मोदी है, भारत के एक भी नागरिक का बाल भी बांका नहीं होगा।
गौरतलब है कि कोलारस, शिवपुरी की पुलिस पिछले गुरुवार को कर्नाटक से 60 आदिवासी मजदूरों को वापस लेकर आई थी, जिन्हें करीब तीन महीने पहले वहां ले जाया गया था। यह मजदूर वहां की एक मिल में काम कर रहे थे, जिन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही थीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.