रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केनाल लिंकिंग रोड में तीन युवकों से लूट का मामला सामने आया है। आरोपितों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशा मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुराने आरोपितों को बुलाकर पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइन थाने में कुशालपुर निवासी दीपक कसेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनका बेटा आदित्य कसेर उसका दोस्त सागर पटेल और शुभम अग्रवाल के साथ राजातालाब निवासी दोस्त से मिलने गए थे। रात लगभग साढे आठ बजे सागर ने अपने दोस्त से फोन में बात किया तो वह पहले आक्सीजोन नामक जगह पर बुलाया। ये सभी वहां पहुंचे तो वहां कोई नहीं था।
इसके बाद सागर ने अपनी गाड़ी वहीं खड़ी कर दी और केनाल रोड में आ गए। तीनों खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक पैदल आए और सागर से मारपीट शुरू कर दी। आदित्य कुछ समझ पाता, इससे पहले उसकी भी पिटाई कर दी। चाकू और बेल्ट निकाल लिया। सभी के मोबाइल और पर्स छीन लिए। गाड़ी की चाभी भी ले लिए थे। हालांकि बाद में चाभी वापस कर दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए।
शुभम ने किया डायल 112 को फोन
विवाद के दौरान मौका देखकर शुभम अग्रवाल वहां से भाग गया। उसने तत्काल डायल-112 को घटना की सूचना दी। जब तक 112 की टीम वहां पहुंच पाती आरोपित फरार हो गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.