कटनी । जन आशीर्वाद यात्रा में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हमारी पांच यात्राएं प्रदेश में लगातार भ्रमण कर रही हैं और हर जगह जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने कटनी विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ होने से पहले पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने दावा किया कि अब तक की सबसे अधिक सीट इस बार भाजपा जीतेगी। कटनी में जन आशीर्वाद यात्रा में असम के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, वीडी शर्मा शामिल हुए।
कांग्रेस द्वेष फैलाने का कार्य कर रही है
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 माह की सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ छल किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि द्वेष फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सांसद शर्मा ने कहा कि 18 साल में सरकार ने जो काम किया है, उन कामों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। अभी तक 1000 से अधिक सभा हुई हैं और मिस कॉल के जरिए 11 लाख से अधिक लोग पार्टी से जुड़े हैं।
25 सितंबर को यात्रा का औपचारिक समापन कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ भोपाल में होगा
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को यात्रा का औपचारिक समापन कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ भोपाल में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इससे पहले संभागीय यात्रा प्रभारी व सांसद गणेश सिंह ने जिले में अभी चल रही जन आशीर्वाद यात्रा पर प्रकाश डाला। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल, पूर्व विधायक अलका जैन, भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी, केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, पूर्व अध्यक्ष राम रतन पायल सहित अन्य जन मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.