Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

जबलपुर के बंदरिया तिराहे पर मेन लाइन लीक, बनने में लगेंगे दो दिन

जबलपुर। बंदरिया तिराहा पर 42 एमएनडी प्लांट की राइजिंग में मेन लाइन लीक हो गई है, जिससे बड़ी मात्रा में पाने का लाखों गैलन पानी सड़कों पर बह गया। हालात इतने बुरे हैं कि पानी की टंकी के आसपास रहने वालों को भी पानी नहीं मिल रहा।

लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हैं

पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद अब्दुल हमीद वार्ड स्थित रजा चौक के लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हैं। यहां पर मिल्क स्कीम, संजय नगर कंचनपुर वाटर टैंक से पानी आता है, लेकिन पिछले 25 दिनों से रजा चौक की गलियों में 100 से ज्यादा घरों में पानी नहीं आ रहा है।

पानी टंकी पास होने के बावजूद क्षेत्र में जलसंकट

आनंद नगर पानी टंकी पास होने के बावजूद क्षेत्र में जलसंकट बना हुआ है। रजा चौक, आनंद नगर से एक 14 इंची पानी पाइप लाइन अब्दुल हमीद वार्ड की बार्डर से होते हुए रजा चौक चौराहे में ब्लॉक हुई है, जहां पर जल संकट बना हुआ है। लोगों ने नगर निगम मुख्यालय परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जलसंकट से निजात दिलाने मांग की।

निगमायुक्त ने आदेशित किए 23 दिन हो गए हैं

क्षेत्रीयजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व निगमायुक्त को स्थिति से अवगत कराया गया था, जिस पर निगमायुक्त ने जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव को आदेशित किया, 23 दिन हो गए हैं, पर अभी भी जलसकंट बना हुआ है। इ

निगमायुक्त और महापौर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

लोग निगम कार्यालय पहुंचे और निगमायुक्त और महापौर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अासिफ इकबाल, शेख फारूक रिजवान अली कोटी, फिजू खान, हाजी गोलू वेल्डर, जीशान खान, राजा भाई, जमील मंसूरी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.