जबलपुर। पांच दिनी दीपोत्सव के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नजर रखने के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयारी कर ली। शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक न हो इसके लिए विशेष निगरानी की जाएगी। मप्र प्रदूषण बोर्ड 19 नवंबर तक लगातार 24-24 घंटे वायु प्रदूषण के आंकड़ों की मॉनिटरिंग की जाएगी। विजय नगर चौक और मढ़ाताल,मौसम विभाग, रामपुर,अधारताल,हाईकोर्ट चौक, रिछाई क्षेत्र में आंकड़ों पर नजर रखने के लिए तीन-तीन लोगों की टीम लगाई गई है। यहां मैन्युअल तरीके से आंकड़ों को देखा जाएगा।
त्योहार पर और उसके पहले ध्वनि प्रदूषण का अंतर
बोर्ड अधिकारी 19 नवंबर तक जांच के नतीजों की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजेंगे। त्योहार पर और उसके पहले ध्वनि प्रदूषण का अंतर देखने के लिए 6 और 12 नवंबर को दो स्थान पर 24-24 घंटे आधुनिक यंत्र से शोर मापा जाएगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब होने के चलते प्रदेश में भी इसे लेकर नजर रखने का फैसला किया गया है। पिछले एक महीने से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण भी बोर्ड ने यह फैसला किया है।
एक्यूआइ लगातार 200 से अधिक रिकॉर्ड हुआ
मौसम और शहर के अधिकांश हिस्सों में खुदाई और निर्माण कार्य चलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ा है। बुधवार को शहर की हवा में एक्यूआइ का स्तर 197 औसत दर्ज हुआ। 26 अक्टूबर के बाद से पांच नवंबर के बीच लगातार शहर का औसत एक्यूआइ 144 से 233 के बीच रहा। ये सामान्य से अधिक खराब स्थिति है।
24 घंटे रहेगी नजर
विजय नगर और, रामपुर चौक, मढ़ाताल,आधारताल, हाईकोर्ट चौक के पास बोर्ड की टीम काम करेगी, जो वायु प्रदूषण पर 19 नवंबर तक लगातार नजर रखेगी। 12 नवंबर को ध्वनि प्रदूषण के आंकड़े एकत्र किए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.