Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

जहां महाभारत की हुई थी रचना, वहां पहुंचे राहुल गांधी…आशीर्वाद से किया यात्रा का आगाज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिमी ओडिशा में प्रवेश कर चुकी है. यहां पर पहुंचने के बाद राहुल सबसे पहले सुंदरगढ़ जिले के वेदव्यास धाम में दर्शन किए. यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस मंदिर की गुफा को वह स्थान माना जाता है, जहां ऋषि और कवि वेद व्यास जी ने महाभारत की रचना की थी.

राहुल गांधी की इस यात्रा को 25 दिन हो चुके हैं. मणिपुर से इसकी शुरुआत हुई थी. राहुल की यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठा नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 22वें दिन हम बोकारो में थे और आज 25वें दिन पश्चिमी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में हैं. राउरकेला स्टील प्लांट भारत के इस्पात के क्षेत्र में औद्योगीकरण के मामले में सबसे पहले मील के पत्थरों में से एक है, जो 1950 के दशक में शुरू हुआ था. राउरकेला स्टील प्लांट को पश्चिम जर्मनी और ऑस्ट्रिया की सहायता से लगभग 65 साल पहले चालू किया गया था. यहां स्टील बनाने के लिए नवीनतम और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल शुरू हुआ.’

मोदी सरकार पर साधा निशाना

जयराम रमेश ने आगे लिखा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ने भारत की आगे की विकास यात्रा की नींव रखी, लाखों परिवारों को अच्छी नौकरियां प्रदान कीं और बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए अवसर पैदा किए. इन्होंने राष्ट्रीय एकता को भी बढ़ावा दिया है, लेकिन इन उद्यमों को अब या तो बेचा जा रहा है या उन्हें बर्बाद किया जा रहा है. 2014 के बाद से उन पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया है. यह एक अन्याय है, जिसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रतिबद्ध है.’

‘उद्योगपति राज्य के संसाधनों को लूट रहे’

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी की बीमारी देशभर में फैल रही है और हर प्रदेश इस बीमारी से बुरी तरह पीड़ित है. ओडिशा के आंकड़े देखिए – 40% युवा पढ़ाई और कमाई से दूर हैं, 1 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और लाखों युवा नौकरी की तलाश में हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के 30 लाख से अधिक युवा नौकरी के लिए अन्य राज्यों में भटक रहे हैं और मोदी मित्र नवीन पटनायक के संरक्षण में बाहर से आए 30 अरबपति उद्योगपति राज्य के संसाधनों को लूट रहे हैं. Rail, SAIL, पोर्ट, एयरपोर्ट समेत कांग्रेस द्वारा बनाए गए देश के बड़े PSUs आज मोदी की मित्र नीति से बेचे जा रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है GST में सुधार कर छोटे उद्योगों के लिए एक नया आर्थिक मॉडल तैयार करना, अंधे निजीकरण को रोकना, PSUs को फिर से जीवित करना और खाली पड़े सरकारी पदों को भरना है. कांग्रेस का यही विजन ओडिशा समेत पूरे देश में रोजगार पैदा कर सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.