भोपाल। दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को प्रदेश की मोहन सरकार पर हमला बोला और भाजपा के संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए ‘मोदी की गारंटी’ पर सवाल उठाते हुए तंज कसा। जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि मध्य प्रदेश भाजपा ने जो ‘मोदी की गारंटी’ दी थी] वो सत्ता में आते ही गायब हो गई। कांग्रेस पार्टी सरकार को आगाह कर रही है कि यदि किसानों को लेकर सुनवाई जल्दी नहीं की गई तो गांव-गांव आंदोलन के दृश्य देखने को मिलेंगे।
वीडियो में जीतू यह कहते नजर आए कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछली बार कहा था कि पार्टी का संकल्प पत्र गीता और रामायण की तरह वचन पत्र है, जिसका एक-एक शब्द हमारे लिए गीता और रामायण का एक-एक वाक्य है। लेकिन हकीकत यह है कि आज तक मोदी की एक गारंटी पर काम चालू नहीं हुआ। मैं सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि इस बार अगर गेहूं खरीद के दाम अगर 2700 रुपये क्विंटल नहीं किए तो दिल्ली के (किसान) आंदोलन से डरकर आप 80 नेताओं को आप गिरफ्तार जरूर कर सकते हैं, लेकिन पूरी कांग्रेस का दायित्व है कि हम सड़क पर हैं। 2700 रुपये क्विंटल गेहूं का दाम दो, वरना आंदोलन जिले में नहीं, ब्लाक में नहीं, गांव-गांव में होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.