उज्जैन। टावर चौक से रविवार दोपहर गुब्बारे बेचने वाले दो बच्चे लापता हो गए थे। पिता की डांट के कारण नाराज होकर दोनों चले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दोनों बच्चों को ढूंढ निकाला है। दोनों बच्चे महाकाल भक्त निवास के समीप मिले हैं।
गुब्बारे बेचते हैं बच्चे
टीआइ योगेंद्र यादव ने बताया कि चिमनगंज थाने के समीप झुग्गी बस्ती में रहने वाले हटेसिंह और आरती बाई फ्रीगंज में गुब्बारे बेचने का काम करते हैं। दोनों के दो बच्चे साकी उम्र 7 साल और बलवीरनी उम्र 9 साल रविवार दोपहर टावर चौक पर गुब्बारे बेच रहे थे। उसी दौरान उनके पिता हटेसिंह ने किसी बात पर बच्चों को डांट दिया था। जिससे बच्चे नाराज हो गए और दोनों वहां से पैदल ही निकल गए।
माता-पिता ने भी तलाश किया
काफी देर तक बच्चे नजर नहीं आए तो माता-पिता ने उन्हें आसपास तलाश किया था लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद दोनों माधवनगर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से तलाशा
सोमवार को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस को दोनों बच्चे महाकाल भक्त निवास के आसपास होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बच्चे वहां मिल गए थे। दोनों बच्चे सुरक्षित मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। दोनों बच्चे श्रद्धालुओं को तिलक लगाने का काम कर रहे थे। बच्चों को खाना आसपास की दुकानों से मिल रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.