Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

दिमाग को कमजोर कर सकती है इस चीज की कमी! खाना शुरू कर दें ये फूड्स

हेल्दी रहने के लिए हमें विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर समेत तमाम पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इसके अलावा, अगर हमारे शरीर में कैल्शियम, पोटेशियम और सोडियम जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कम हो जाएं तो शरीर को दिक्कत हो सकती है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर सोडियम हमारे शरीर में कम हो जाए तो इसका सबसे ज्यादा असर दिमाग पर देखने को मिलता है.

बता दें कि सोडियम की सबसे ज्यादा मात्रा नमक में पाई जाती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम समय रहते सोडियम की कमी के लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं. आइए सोडियम की कमी से होने वाले उन लक्षणों की बात करते हैं, जिनको लेकर हम अक्सर लापरवाही बरत लेते हैं.

दिमाग और लो सोडियम

क्लेवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, हाइपोनेट्रेमिया एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है- जिसमें हमारे ब्लड में सोडियम लेवल नॉर्मल से बेहद कम हो जाता है. कई स्थितियों में शरीर में पानी की ज्यादा मात्रा में सोडियम घुल जाता है. इसकी वजह से भी शरीर में सोडियम का लेवल कम हो सकता है. इससे कोमा जैसी स्थिती भी हो सकती है.

जानिए इसकी कमी के लक्षण

  • बिना कारण उल्टी की समस्या
  • लगातार सिर में दर्द रहना
  • हमेशा थकान बने रहना
  • बेचैनी और चिड़चिड़ापन रहना
  • मांसपेशियों में तनाव और ऐंठन
  • सोडियम की कमी पूरी करने वाले फूड

सब्जियों का जूस: नेचुरल तरीके से सोडियम पूरा करना चाहते हैं तो रोजाना ताजी सब्जियों का जूस पिएं. ध्यान रखें कि पैकेट बंद जूस न पिएं. आप फ्रेश जूस का इस्तेमाल ही करें.

चीज़: सोडियम का बेहतरीन सोर्स कॉटेज चीज़ भी है. 100 ग्राम चीज़ में 300mg के आसपास सोडियम पाया जाता है. ये हमारी रोजाना की जरूरत का 12 फीसदी है.

सफेद नमक: हमारे घरों में मिलने वाला सफेद नमक भी सोडियम का रिच सोर्स है. हालांकि, इसे ज्यादा मात्रा में खाने से ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है.

रोजाना कितने सोडियम की जरूरत

WHO के मुताबिक, रोजाना 5 ग्राम से कम सोडियम खाना हेल्थ के लिए फायदेमंद है. इससे ज्यादा सोडियम नुकसान कर सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.