पहला नेशनल अवॉर्ड, शादी का जोड़ा, सास का प्यार… बेस्ट एक्ट्रेस आलिया के यादगार मोमेंट की देखें एक झलक
फिल्मी सितारों के लिए कल का दिन काफी खास था। जहां 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में जहां फिल्म ‘पुष्पा’के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं आलिया भट्ट तथा कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड से नवाजी गई। वैसे ताे सभी सेलेब्स इस अवार्ड सेरेमनी में बन-ठन कर पहुंचे लेकिन आलिया का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला, तभी तो वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह तो सभी जानते हैं कि आलिया को फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाणी’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला, ऐसे में वह यह सम्मान पाने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची। पत्नी की इस उपलब्धि पर रणबीर भी बेहद खुश थे, तभी तो जब आलिया स्टेज पर अवॉर्ड लेने गई तो वह अपने फोन पर इस यादगार मोमेंट को कैप्चर करने में लग गए।
‘
आलिया का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, ऐसे में उनके चेहरे पर ये सम्मान पाने की अलग ही खुशी नजर आई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथ से ये सम्मान पाकर उन्होंने गर्व महसूस किया। जैसे ही वह स्टेज पर आई चारों तरफ बस तालियां ही सुनाई दे रही थी। आलिया ने भी इस सम्मान को पाने के बाद कहा- ‘‘मैं रोमांचित, आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।’
आलिया ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी बेहद शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “एक तस्वीर, एक क्षण, जीवन भर की मेमोरी।” इन तस्वीरों में आलिया शीशे के सामने खड़े होकर खुद को निहारती नजर आ रही है। एक फोटो में एक्ट्रेस अपने माथे पर बिंदी लगाती दिखाई दी, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही थी।
एक अन्य तस्वीर में आलिया 69 वें नेशनल अवॉर्ड इवेंट के लिए पति रणबीर कपूर के साथ जाती दिखाई दे रही है। एक जगह वह नेशनल अवॉर्ड भी दिखाती रही, इस दौरान कपल काफी खुश नजर आ रहा है। आलिया की हर तस्वीर में अनोखी और प्यारी लग रही है। उन्होंने अपने खास दिन की खुशी को बेहद खूबसूरती से इन तस्वीरों के जरिए बयां किया।
आलिया के इस लुक की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने कल अपनी शादी वाली साड़ी जो पहनी थी। यानी कि उनकी जिंदगी के दो अहम मौकों पर ये साड़ी साक्षी बनी। इस ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी कैरी की थी। फैंस के साथ- साथ पति रणबीर भी उनसे नजर नहीं हटा पा रहे थे।
69 वें नेशनल अवॉर्ड पाने के बाद आलिया को बधाइयां मिल रही है। सास नीत कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा – प्राउड..बहुत बहुत प्राउड..आलिया भट्ट..इसके साथ ही नीतू ने एक नजर ना लगने वाली इमोजी भी बनाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.