एसपी मनीष खत्री ने बताया कि लहार थाना टीआइ वरुण तिवारी को पांच सितंबर की शाम सूचना मिली कि एक-दो दिन में अवैध शराब लेकर ट्रक गुजरने वाला है। टीआइ ने ट्रक पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग लगवा दी। छह सितंबर बुधवार शाम छह बजे पता चला कि अवैध शराब भरकार जा रहा ट्रक शाहपुरा मोड़ से गुजरने वाला है। टीआइ तिवारी, हवलदार मनोज, आरक्षक शैलेंद्र, अक्षय, श्याम मरावी, दीपक यादव को लेकर शाहपुरा मोड़ पर पहुंच गए।
80 किमी पीछा कर पकड़ा ट्रक
एसपी के मुताबिक रात करीब आठ बजे ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक काे रोकने के लिए इशारा किया तो चालक ने स्पीड तेज कर दी और ट्रक को भगाकर ले गया। चालक ट्रक को इधर-उधर दौड़ाने लगा। 80 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में ड्राइवर 25 वर्षीय भूराराम जाट पुत्र मोड़ाराम जाट निवासी रत्तासर थाना बीजराड़ जिला बाडमेर राजस्थान मिला। चालक ने बताया कि इसमें तो दवाई लेकर जा रहा है। पुलिस ट्रक को थाने लाई।
अंग्रेजी शराब की पेटी मिलीं
टीआई तिवारी के मुताबिक ट्रक को थाने लाकर चेक किया तो आगे की दो लाइन में अंग्रेजी दवाई की पेटी निकलीं, लेकिन जैसे ही तीसरी लाइन की पेटी को खोलकर देखा तो उसमें ब्रांडेट अंग्रेजी शराब की बोतल मिल गई। इसके बाद एक-एक ट्रक से पेटी उतारकर चेक की तो 605 पेटी में ब्राडेंड शराब की मिली। टीआइ के मुताबिक जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपये है, जबकि ट्रक की कीमत 20 लाख रुपये है।
300 किमी दूर ड्राइवर बदल जाते थे
पकड़े गए ट्रक चालक ने बताया कि वह ट्रक बाड़मेर से लेकर आ रहा है। भिंड के बाद ट्रक पर दूसरा ड्राइवर आ जाता और वह वापस लौट जाता। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अवैध शराब की खेप बिहार जा रही थी, इसलिए चालक को जानकारी नहीं है कि शराब से भरे ट्रक को कहां भेजना था। टीआइ के मुताबिक को न्यायालय में पेश कर आठ दिन की पुलिस रिमांड मांगी है, जिससे शराब कहां से भरी गई थी और कहां जा रही है। यह पता चल सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.