बालाघाट,वारासिवनी । जिले के वारासिवनी तहसील मुख्यालय में एफसीआइ गोदाम के सामने स्थित मैदान में एक प्रर्दशनी में लगातार हो रही महिलाओं से छेड़खानी की घटना से नाराज व्यापारियों ने रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से नगर को बंद किया। इसके एक दिन पूर्व शाम को वाहन के जरिए मुनादी करवा दी गई थी। व्यापारियों ने बताया कि एफसीआइ गोदाम के सामने एक प्रदर्शनी लगी है। जहां शहर, गांव के व्यापारियों के अलावा कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं।
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं, युवतियां के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बात का विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और इसकी शिकायत थाना में किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके लिए सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर पूरे नगर को आज बंद रखा है। इसकी जानकारी ज्ञापन के माध्यम से एक दिन पूर्व ही थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी को भी दिए है।
पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
व्यापारी विकास पंडोरिया, झामसिंह भगत, मनीष खडेलवार, बालू रूसिया सहित अन्य ने बताया कि नगर में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं। नगर के एफसीआई गोदाम के सामने मैदान में लगी प्रदर्शनी में तो महिलाओं, युवतियों से लगातार छेड़छाड़ की घटना हो रही है। ऐसे में प्रदर्शनी को बंद कर देना चाहिए या फिर आरोपितों को हिरासत में लेकर जेल भेजना चाहिए। पर पुलिस इस दिशा में कोई काम करते नहीं दिख रही है। एक व्यापारी परिवार के साथ गुरुवार की शाम प्रदर्शनी में घूमने गए थे तो वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा उनके परिवार के साथ छेड़छाड़ की वारदात काे अंजाम दिया गया और मारपीट करने की नौबत बन गई थी। इतना ही बाद में आरोपित प्रदर्शनी में लगे झूले वालों की मदद से भाग गए। हालांकि सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शांति पूर्ण तरीके से शहर को बंद रखा है।
हमारे एक व्यापारी परिवार के साथ प्रदर्शनी में घूमने गए थे। वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके परिवार के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसका विराेध करने पर मारपीट करने पर उतारू हो गए थे। ऐसे आरोपितों को प्रदर्शनी वाले भी संरक्षण दे रहे है। इस तरह छेड़छाड़ की घटना किसी के साथ भी नहीं हो चाहिए। पुलिस ने अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसीलिए आज संपूर्ण नगर में व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखे है। एक दिन पूर्व लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी करवा दिए थे।
जुगल खंडेलवाल, अध्यक्ष, व्यापारी संघ वारासिवनी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.