गुर्जर समाज के समाजसेवी जण्डेल सिंह गुर्जर ने बताया कि साक्षी फैक्ट्री में गुर्जर समाज के पांच लोगों की दर्दनाक मौत के बाद भी प्रशासन नहीं जागा। प्रशासन ने उन फैक्ट्री संचालकों पर आज तक हत्या का केस दर्ज नहीं किया है। मृतकों के परिवारजनों को बड़ी मुआवजा राशि का आश्वासन तक नहीं दिया है।
कलेक्टोरेट जाकर करेंगे प्रदर्शन
क्षेत्र का कोई भी विधायक, मंत्री व सांसद ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। गुर्जर समाज की इतनी बड़ी घटना के बाद भी उपेक्षा हुई है। गुर्जर समाज मंगलवार की सुबह 11 बजे बैरियर स्थित रेस्ट हाउस पर जुटेगा। यहां से रैली के रूप में कलेक्टोरेट जाकर प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
मृतकों के घर पहुंचकर जताई शोक संवेदना
साक्षी फैक्ट्री में टिकटौली और घुरैया बसई गांव के पांच युवकों की मौत हुई थी। इस मामले में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष आरती आकाश गुर्जर पीड़ित परिवारों से मिलने व सांत्वना देने पहुंचीं। इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को शासन-प्रशासन स्तर सेहर संभव सहायता दिलाने और हादसे के जिम्मेदारों को सजा दिलवाने का भरोसा दिया।
जिपं अध्यक्ष टिकटौली के तीन मृत भाई रामनरेश, औतार सिंह, वीर सिंह गुर्जर औ घुरैया बसई में मृतक राजेश व गिर्राज गुर्जर के घर पहुंचीं और शोक संवेदना जताते हुए मृत परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।इस दौरान पूर्व सरपंच कन्हैया लाल गुर्जर, सेवानिवृत्त निरीक्षक रतीराम सिंह गुर्जर, बीएस गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.