ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया अब फंसते नजर आ रहे हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने बजरंग पुनिया को तलब किया है। बजरंग पुनिया ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन के समय एक पहलवान कोच नरेश दहिया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने बजरंग पुनिया के खिलाफ मानहानि का मामला दर्द करवाया है। पुनिया को अदालत के सामने 6 सितंबर को पेश होना है।
नरेश दहिया ने कहा कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान 10 मई को बजरंग पुनिया ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की थी। उस प्रेस कॉफ्रेंस में बजरंग पुनिया ने मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है।
जानें पूरा मामला
30 जनवरी 2023 को भारत के शीर्ष पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। पहवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। पहलवानों ने कहा था कि बृजभूषण सिंह ने कई महिला पहलवानों और महिला कोचों का यौन शोषण किया है। उस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया था। पहलवानों इस दौरा लंबा इंतजार किया, लेकिन जब कोई बृजभूषण सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो दुबारा से धरने पर बैठ गए। इसी दौरान बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉफ्रेंस में नरेश दहिया के खिलाफ टिप्पणी की थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.