ग्वालियर: महाराज बाड़ा व आसपास के बाजारों में त्योहारी सीजन पर आप खरीदारी करने कार से गए तो मुसीबत में ही फंसेंगे। सोमवार को भी लोगों के साथ यही हुआ, पुलिस ने दूसरे दिन भी बाड़ा व आसपास के बाजारों तक जाने वाले रास्तों पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया। ननि और पुलिस ने बाड़ा के आसपास चार पहिया लगाने के लिए जिन चार पार्किंग को चिह्नित किया वह पूरी व्यवस्था पहले दिन फेल रही।
सोमवार को नईदुनिया की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट देखी जिसमें पूरा हाल सामने आया। वहीं पाटनकर चौराहे से दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़े की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों को शाम 6 बजे से बैंड मार्केट से डायवर्ट कर दिया। बैंड मार्केट से हुजरात पुल, राक्सी पुल, माधोगंज चौराहा होते हुए डायवर्ट कर दिया गया। ऐसे में कई लोग राक्सी पुल से ही लौट आए क्योंकि राक्सी पुल से कंपू होते हुए घूमकर वापस आना पड़ता है। यहां पहले से ट्रैफिक लोड था, इसलिए वाहन चालक आगे बढ़ ही नहीं सके। महाराज बाड़े पर सिर्फ दो पहिया वाहनों से ही लोग पहुंच सके। इधर महाराज बाड़े पर विक्टोरिया मार्केट के सामने चार पहिया वाहन की पार्किंग जहां लगती थी, वहां से गाड़ियों को हटवाकर पूरी जगह पर हाकर्स बैठा दिए गए। अब सड़क से लेकर पैडस्ट्रियन जोन तक हाकर्स ही बैठे हुए हैं।
चार स्थानों पर नईदुनिया ने जाने पार्किंग के हालात
खुर्जे वाला मोहल्ला: खुर्जे वाला मोहल्ला में जो पार्किंग चिह्नित की गई है, वहां पहले से कारोबारियों के वाहन खड़े हो रहे हैं। यहां वाहन खड़े होने की जगह ही नहीं है।
सिंधी धर्मशाला के सामने: गजराराजा स्कूल के पास जो स्थान पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है, वहां गेट लगा हुआ था।
हुजरात मार्केट: हुजरात मार्केट में चार पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं, यहां गेट बंद था। इस तरफ वाहन डायवर्ट तो कर दिए गए, लेकिन यहां गेट बंद होने से वाहन खड़े नहीं हो सके।
गजराराजा स्कूल: स्कूल के मैदान में वाहनों के प्रवेश के लिए गेट ही नहीं खुला था।
पुलिस का बहाना
गेट खुलवा दिया था हुजरात मार्केट पार्किंग को शाम 7 बजे खुलवा दिया गया था। यहां वाहन लगाकर लोग पैदल जा सकेंगे, इसके अलावा गजराराजा स्कूल, सूर्य नारायण मंदिर के पास मैदान में पार्किंग भी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी।
मनोज झा, थाना प्रभारी, कोतवाली
निगम का बहाना
राजस्व से कार्रवाई कराएंगे महाराज बाड़ा की ओर चार पहिया से जाने वाले लोगों के जो पार्किंग चिह्नित हैं, इनमें पहले से व्यापारियों के वाहन लगे हैं। अगर कब्जा है तो निगम के राजस्व विभाग को अवगत कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
अतिबल सिंह यादव, उपायुक्त, मदाखलत,नगर निगम
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.