1 / 5
यह भी पढ़ें-

2 / 5

3 / 5

4 / 5

@शब्द दूत ब्यूरो (28 फरवरी, 2024)
बालों को सॉफ्ट और घना बनाने के लिए हम लोग तमाम कोशिशें करते हैं. कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स साथ ही घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. जिसमें आजकल रोजमेरी वॉटर का उपयोग करना बहुत ट्रेंड में हैं.
लेकिन रोजमेरी वॉटर का इस्तेमाल बालों पर करते समय हमें कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि अगर आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करेंगे, तो इससे आपके बाल खराब भी नजर आ सकते हैं. इसे शुरु में पहले हल्का सा लगाकर देखें. अगर आपको ये सूट करें तभी इसका इसका इस्तेमाल करें.
इस स्प्रे को बनाते समय रोजमेरी के साथ ही आप दूसरी सामग्री जैसे कि करी पत्ती, मेथी दाना या फिर गुड़हल के फूल को भी इसमें मिला सकते हैं. साथ ही इसकी पत्तियों को पहले पानी से सही से धो लें. ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह का ऑयल मिक्स न करें.
रोजमेरी वॉटर स्प्रे बनाने के बाद ध्यान रखें कि ठंडा होने पर ही इसका इस्तेमाल करें और साथ ही इसे आप फ्रीज में संभाल कर रखें और एक हफ्ते से पूराना रोजमेरी वाटर बालों पर न लगाएं. बल्कि इसे दोबारा बनाएं. साथ ही जरूरत से ज्यादा हीट न करें.
रोजमेरी वॉटर को बालों पर लगाने का सही तरीका अपनाएं. इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं ना कि बालों सिरों पर. इससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है. साथ ही इसे स्कैल्प पर लगाने के बाद तुरंत अपने बाल न धोएं.
WhatsApp us
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.