बिलासपुर। रायबरेली के माडर्न कोच फ़ैक्टरी में आयोजित 88वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिलासपुर रेल मंडल के खिलाड़ी रवि ने हैमर थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
बिलासपुर मंडल के कमर्शियल विभाग में टीसीसीसी के पद पर कार्यरत रवि ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर बिलासपुर एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है । हैमर थ्रो प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से पछाड़ते हुये रवि ने हैमर को सबसे अधिक दूरी तक फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
रायबरेली के माडर्न कोच फ़ैक्टरी मे चल रही अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन ही रवि का यह प्रदर्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बाकी अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरणादायक है। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों ने देश व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है।
इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाडी रवि को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.