महाराष्ट्र के पुणे में एक समलैंगिक पार्टनर में खूनी खेल देखने को मिली। एक युवक ने अपने ही गे पार्टनर पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला वघोली इलाके का है। आरोपी ने बीच सड़क पर 21 साल केगे पार्टनर पर तेजधार हथियार से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई।
सड़क पर कराहते पीड़ित युवक मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगा. लेकिन हमलावर को उस पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया। वो उसे लहूलुहान में वहीं छोड़कर फरार हो गया फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
हालांकि इस दौरान एक शख्स ने पीड़ित को देखा तो उसने तुरंत गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में घायल युवक ने उसे बताया कि वह बीबीए का स्टूडेंट है और वघोली के एक हॉस्टल में रहता है। उसके बॉयफ्रेंड ने ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। उसने हमलावर का नाम भी शख्स को बताया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घर वालों को भी सूचना दे दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.