Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

बेशकीमती सागौन लट्ठों को पार करने की फिराक में थे तस्कर, ट्राला में कर लिया था लोड, वन अमले ने पकड़ा

छपारा/सिवनी। सागौन पेड़ों की सरकारी कटाई से तैयार कूप के लट्ठों को छह पहिया ट्रक वाहन में भरकर पार करने के प्रयास में लगे अज्ञात तस्करों के मनसूबों पर उत्तर सामान्य वनमंडल के वन अधिकारियों की सक्रियता ने पानी फेर दिया। हालांकि सातिर सागौन तस्कर मौके पर वन अमले के पहुंचने की आहट सुनकर फरार हो गए। लेकिन वन कर्मियों ने लाखों रुपये कीमत के ट्रक वाहन समेत इसमें भरे 20 नग सागौन लट्ठों को जब्त कर लिया है। जब्त सागौन लट्ठों की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।

बगैर मेहनत लाखों रुपये का सागौन उड़ाने को तैयार थे तस्कर

इस मामले में प्रथम द्ष्टया वन विभाग के मैदानी अमले चौकीदार और सुरक्षा श्रमिकाें की लापरवाही सामने आई है, जो कूप में काटकर रखे गए लाखों रुपये की कीमत के बेशकीमती सागौन लट्ठों को असुरक्षित अवस्था में छोड़ कर चले गए। वन अधिकारियों को यदि समय रहते मुखबिर से सूचना नहीं मिलती, तो शातिर तस्कर बगैर मेहनत लाखों रुपये का सागौन पार करने में कामयाब हो जाते हैं। गौरतलब है कि सितंबर माह की शुरूआत में उत्तर सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र छपारा के जामुनपानी-सिमरिया जंगल में नौ सागौन के हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया था।

छपारा सक्रिय तस्करों का बड़ा गिरोह

क्षेत्र में सक्रिय सागौन तस्कर गिरोह ने रात के अंधेरे में पेड़ों की कटाई कर दी थी। लेकिन जब वन अमला मौके पर कार्रवाई करने पहुंचा तो मात्र 77 हजार रुपये कीमत की लकड़ी पाई गई थी। जबकि मौके पर 150 सेंटीमीटर गोलाई के मोटे-मोटे पेड़ों की कटाई की गई थी, जिनके ठूठ ही मिले मिले थे। इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए वनमंडल अधिकारी वासु कनोजिया ने वनरक्षक निरंजन मर्सकोले को निलंबित किया गया था इसके साथ ही बड़ी संख्या में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में छपारा वन परिक्षेत्र अधिकारी शरद सिंह व परिक्षेत्र सहायक संजय जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

इसके बावजूद सागौन तस्कराें का पता लगाने में वन अमले को सफलता नहीं मिली। चार माह में दूसरी बार बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी को पार करने का असफल प्रयास तस्करों ने किया है। ऐसे में छपारा क्षेत्र में सागौन तस्करों का नेटवर्क और बड़े गिरोह का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं निलंबित वनरक्षक निरंजन मर्सकोले को बहाल कर दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.