भोपाल। राजधानी में हो रहे वीएआइपी मूवमेंट को देखते हुए शानिवार देर रात्रि को भोपाल रेलवे स्टेशन पर चैंकिंग की गई। इस सघन जांच अभियान में एसपी रेल हितेश चौधरी और सीसी रेल बिट्टू शर्मा की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध नजर आ रहे लोगों की जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना हो रही है। इस अभियन के तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर पूछताछ में छह लोग संदिग्ध पाए गए है। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मूवमेंट के दौरान जीआरपी ने एक छह साल के गुम हुए बच्चे को ढूंढने में सफलता पाई है, उस बालक को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है। सीसी रेल बिटटू शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान स्टेशन परिसर में नामचीन अपराधियों, गंजेडियों अवैध रूप से स्टेशन पर घूम रहे थे। पुलिस ने ऐसे संदिग्ध कई लोगों को हिरासत लिया है। उनसे सघन पूछताछ की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.