Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

मंदिर में रुपए चढ़ाने का बोलकर महिला के गले से उतारी चेन पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

धामनोद । नगर के मुक्तानंद परिसर में रविवार करीब 1:30 बजे एक महिला के गले से अज्ञात व्यक्ति ने सोने के चेन उड़ा ली। कॉलोनी की 54 वर्षीय राजश्री पत्नी अजय मित्तल अपने घर के सामने रोज की तरह सब्जी विक्रेता महिला से सब्जी खरीद रही थी।

इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहने लगा कि यहां आसपास कोई मंदिर है, मुझे कुछ रुपए चढ़ाना है, क्योंकि मेरी जॉब लग गई है। यह कहकर राजश्री मित्तल के हाथ में उसने कुछ रुपए दिए और फिर वापस ले लिए। थोड़ी देर भी नहीं हुई थी, जैसे ही महिला घर के भीतर जाने लगी तो महसूस हुआ कि गले में डेढ़ तोला सोने की चेन गायब है। बदमाश बड़ी चालाकी से महिला को भ्रमित कर गले से सोने की चेन निकालकर ले गया।

फरियादी राजश्री ने बताया कि बदमाश ने मुझसे मंदिर के बारे में पूछा, मैंने मंदिर का स्थान बताया, लेकिन कहा कि मंदिर बंद है। सब्जी विक्रेता ने कहा कि वहां कोई न कोई मिल जाएगा। वह मंदिर तक गया और वापस आया।

गले से चेन हो गई गायब

सब्जी विक्रेता से उसने कहा कि मेरे नौकरी लग गई है और उसके हाथ में 200 रुपये भेंट के रूप में थमा दिए। मुझे भ्रमित करने के लिए मंदिर में चढ़ाने वाले रुपए हाथ से छूने का कहा। मैं पलटी जब तक गले से सोने की चेन गायब हो चुकी थी। मुझे पता ही नहीं चला कि कब गले से सोने की चेन गायब हुई।

पुलिस ने खंगाले कैमरे

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धामनोद थाने से एसआइ नारायण रावल, प्रधान आरक्षक मनीष आदि पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलोनी के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.