इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से लाखों रुपये कीमती ड्रग्स बरामद हुई है। मूलत: मुंबई का पैडलर लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस उसके कांट्रैक्ट की जांच कर रही है। काल डिटेल से खरीदार और बेचने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
भंवरकुआं पुलिस के साथ संयुक्त दबिश में हनीफ को पकड़ लिया। उसके पास से 10 ग्राम मिथाइलीनडाईआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) जब्त हुई है। एडीसीपी के मुताबिक, जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये कीमत है।
शहर में ड्रग्स सप्लाई कर रहे राजस्थान के तस्कर
हालांकि पुलिस के छापे के पूर्व ही आरोपित घरों से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल नंबर, बैंक खातों, वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दी है। यह भी बात सामने आई कि बड़े तस्कर कभी सामने नहीं आते है। एजेंट के माध्यम से ही ड्रग्स सप्लाई करवाते है। प्रतापगढ़ के तस्कर मंदसौर, नीमच और डग के तस्कर आगर में डिलीवरी देते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.