Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

मोड़ पर बेकाबू होकर पानी से भरी खदान में गिरी कार, एक युवक सुरक्षित निकला, दूसरे की तलाश जारी

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में मंडी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मुंगावली में एक तेज रफ्तार बोलेरो मोड़ के पास बेकाबू होकर पानी से भरी खदान में गिर गई। घटना सोमवार शाम की है। बोलेरो को पानी से निकाल लिया गया है, हालांकि वह खाली है। बोलेरो के पानी में गिरने के बाद एक आदमी तो सुरक्षित निकल गया। उसने बताया कि उसका एक साथी और है। रेस्क्यू टीम देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

इधर घटना की सूचना लगते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसडीएम, तहसीलदार सहित मंडी पुलिस का अमला मौके पर है। हादसे के बाद ग्राम मुंगावली सहित आसपास के ग्रामीणों के पहुंचने से घटना स्थल पर भीड़ लग गई है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जनपद पंचायत के मुंगावली क्षेत्र में नाले में गिरी एक कार करीब डेढ़ घंटे बाद निकाली जा सकी। लोग काफी समय से उसका रेस्क्यू करने में लगे हुए थे। घटना सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे सामने आई थी, करीब साढ़े नौ बजे इसे निकाल लिया गया। हालांकि कार में एक व्यक्ति के होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन उसमें वह नहीं मिला। एसडीईआरफ की टीम उसकी तलाशी में लगी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी सुरेश वर्मा ने बताया कि दोराहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कर प्रतीक्षालय की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे बनी खदान में गिर गई। गांव के रंजीत, घनश्याम पाल ने बताया कि कार सवार यहां से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खदान में गिर गई। लोगों का कहना है कि कार जब गिरी उसके बाद उसमें सवार एक व्यक्ति सुरक्षित निकलकर आया था। वह मौके से भाग गया। वही बताते हुए गया था कि उसका एक साथी कार में है।
लोगों ने बताया कि कार जब गिरी उस समय काफी अंधेरा था। इस वजह से उसको निकालने में परेशानी आ रही थी। लोग मिनी ट्रक की मदद से रस्सों को बांधकर कार को निकालने के प्रयास कर रहे थे लेकिन काफी समय तक सफलता नहीं मिल सकी थी।
घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम को दे दी थी। जब काफी समय तक कार नहीं निकल पाई थी, उसके बाद सीहोर से क्रेन भी बुला ली थी। वहीं एक अन्य व्यक्ति होने की संभावना के चलते मंगलवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम फिर मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.