नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच एशिया कप का महामुकाबला कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 का एलान किया। टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी। मोहम्मद शमी को नजरअंदाज किए जाने के फैसले पर इंटरनेट मीडिया पर फैंस लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मोहम्मद शमी को ड्रॉप करने का फैसला कितना सही है?
भारत-पाक (Ind vs Pak) के बीच खेले जा रहे इस महामुकाबले में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को जगह मिली है। इन दोनों के बीच गेंदबाजी में फर्क है। डेथ ओवर्स में दोनों ही गेंदबाजों घातक साबित होते है, लेकिन मोहम्मद सिराज की मौजूदा फॉर्म शानदार है, जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।
शानदार है शमी का वनडे रिकार्ड
मोहम्मद शमी के रिकार्ड की बात करें तो शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए है। शमी ने वनडे में PAK के खिलाफ कुल 28 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 107 रन खर्च किए है। पाकिस्तान के खिलाफ शमी का उनका इकॉनमी रेट 3 से कुछ ज्यादा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 है। शमी के ओरआल अपने करियर में अब तक 90 वनडे मैचों में 162 विकेट लिए हैं। वनडे मैचों में शमी का इकॉनमी रेट 5.60 है।
शानदार फॉर्म में हैं मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने टेस्ट सीरीज में 7 विकेट झटके थे। इससे पहले जून में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए टेस्ट में कुल 5 विकेट लिए थे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.