Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें आज जबलपुर नहीं आएगी सिकंदराबाद-दानापुर ट्रेन

जबलपुर। इन दिनों दक्षिण भारत में हो रही वर्षा के कारण दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल में काजीपेट और हसनपर्ती रोड के मध्य ट्रैक पर जल भराव हो गया है। इस कारण कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त किया तो कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जिसके चलते पमरे से गुजरने वाली दो रेलगाड़ियों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया है। ये ट्रेनें पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी।

सिकंदराबाद – दानापुर तथा रामेश्वरम – बनारस एक्सप्रेस दोनों जबलपुर नहीं आएंगी

रेलवे ने सिकंदराबाद – दानापुर तथा रामेश्वरम – बनारस एक्सप्रेस दोनों जबलपुर नहीं आएंगी। 27 जुलाई को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर उसेवकाजीपेट -विजयवाड़ा- दुव्वाड़ा- विजयनगरम-सम्बलपुर-बंडामुंडा-बरकाकाना-गया होते हुए जाएंगी। यह ट्रेन आज इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। इसे विजयवाड़ा से बनारस के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें

रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 22535 रामेश्वरम की बजाय मंडपम से 27 जुलाई को रवाना हुई है। रामेश्वरम – बनारस एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग काजीपेट- विजयवाड़ा- दुव्वाडा- विजयनगरम-टिटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगड़ा-हटिया-मुरी-बरकाकाना- सासाराम जाएगी। यह पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। अतः विजयवाड़ा से बनारस के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.