यूपी के इस जिले में हुई 6 मुर्गों की हत्या, पुलिस ने मुर्गों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, क्या पूरा मामला यहां जाने
कुशीनगर। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सरेआम 6 मुर्गों को मौत के घाट उतार दिया गया है। मामला कुशीनगर जिले के कप्तानगंज के मथौली बजार का बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार सभी मुर्गों को खाने में जहर दिया गया है, तहरीर मिलने के बाद कप्तानगंज पुलिस ने मथौली बाजार निवासी एक महिला पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मृत सभी मुर्गों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने थाने में आकर तहरीर दी थी कि मेंरे 6 मुर्गों को आपसी रंजिश में मार दिया है। महिला ने आगे बताया कि मेंरे मुर्गे रोज सुबह जाकर पड़ोसी का दाना चरते थे जिसको लेकर शकीना खातून रोज मुर्गों को भगा दिया करती है और रोज वे उसके दरवाजे जाते थे इसी कारण शकीना खातून गुस्से में आई है और उसने इस विभत्स घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शकीना खातून पर IPC की धारा 429, 504, 506, के तहत शकीना खातून पर मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.