रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया तो सोशल मीडिया पर उठी बारिश की मांग देखें फनी मीम्स
कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि शुरुआत में ही उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
रोहित शर्मा ने पहले ओवर में लगाया छक्का
पाकिस्तानी की ओर से पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने किया। जिसकी शुरुआती 5 गेंदों पर स्कोर शून्य था, लेकिन आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। इसके बाद शुभमन गिल ने अपने हाथ खोले और तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े। तीसरे ओवर में शाहीन ने 12 रन पिटवा दिए।
रोहित-शुभमन ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 49 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। रोहित शादाब खान (Shadab Khan) की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमा बैठे। वहीं, शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ा। 52 गेंदों पर 58 रन बनाएं। अपनी पारी में गिल ने 10 चौके जड़े। शुभमन को शाहीन आफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
भारतीय सलामी बल्लेबाजों की आक्रामक पारी देख सोशल मीडिया पर मीम्स का तूफान आ गया है। एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी फैंस सोच रहे हैं कि बारिश कहा हैं। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रोहित शर्मा ने छक्के के साथ निडरता वाली शुरुआत की।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.