गुना। बीते 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश के गुना में हुए रूह कंपा देने वाले बस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल खड़े हुए। जिसे दिखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए थे। गठित जांच कमेटी ने जांच कर रिपोर्ट दे दी है। प्रभारी कलेक्टर प्रथम कौशिक ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।
हालांकि बस में आग कैसी लगी इन कारणों का पता नहीं चल पाया। बस में आग लगने की वजह से सारे सबूत पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इस रिपोर्ट में ये लिखा गया कि बस साफ-कंडम थी साथ ही सड़क पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से अनफिट थी। इसके अलावा 11 शवों की पहचान के लिए DNA रिपोर्ट का इंतज़ार है। ये रिपोर्ट 3 जनवरी तक मिलने की संभावना है। बता दें ग्वालियर फोरेंसिक लैब में DNA जांच चल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.