लोकसभा चुनाव से पहले एमपी बीजेपी का बढ़ रहा कुनबा, आज फिर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये नेता
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कांग्रेस दिन व दिन टूटती जा रही है। रोजाना कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहें है। बीजेपी का ज्वाइनिंग अभियान जारी है। मध्य प्रदेश बीजेपी में लगातार बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है। इसी कड़ी में गंजबसौदा और सीधी के कांग्रेस नेता शामिल हुए।
आज गंजबासौदा की जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र रघुवंशी, रंजना मिश्रा, प्रदेश महामंत्री, महिला कांग्रेस, रोहित मिश्र, जिला महामंत्री, सुरेश पांडे, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सहित अन्य कार्यकर्ता सहित सीधी के कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.