Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

वीरपुर से श्योपुर तक रेलवे ने शुरू किया काम, 530 करोड़ रुपये में बिछेगी 71 किमी लाइन

श्‍योपुर। ग्वालियर से श्योपुर तक ट्रेन चलाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे उत्तर-मध्य रेलवे ने अब श्योपुर जिले की सीमा में भी धरातल पर काम शुरू करा दिया है। यही वजह है कि चकबमूल्या और वीरपुर के निकट संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने अर्थ वर्क का काम शुरू कर दिया है, वहीं ट्रैक उखाड़ने का काम भी चल रहा है। रेलवे ने वीरपुर से श्याेपुर तक सेक्शन के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं। 530 करोड़ रुपये की लागत से ये काम कराया जाएगा।

बता दें कि, तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर-श्योपुर ट्रैक पर 187.5 किमी लंबी ब्राडगेज लाइन बिछाई जा रही है। ब्राडगेज लाइन का काम तीन चरणों में किया जा रहा है। श्योपुर से वीरपुर तक के 71 किलोमीटर के ट्रैक के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने 530 करोड़ के दो टेंडरों के अवार्ड पारित किए है। जिसमें श्योपुर से सिरोनी रोड के लिए 280 करोड़ रुपये के टेंडर और सिरोनी रोड से वीरपुर तक के लिए 250 करोड रुपये के टेंडर लगाए गए हैं।

इसमें श्योपुर से सिरोनी रोड के लिए नासिक की कंपनी और सिरोनी रोड से वीरपुर के लिए बिलासपुर की कंपनी के टेंडर हुए हैं। इस 530 करोड़ रुपए में 71 किलोमीटर का पूरा ट्रैक बिछेगा, साथ ही बीच में आधा दर्जन स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जबकि विद्युतीकरण का काम बाद में होगा, जिसके अलग से टेंडर होंगे। पुराने ट्रक को उखाड़ने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

आधा दर्जन स्टेशनों का होगा निर्माण

श्योपुर से वीरपुर तक के 71 किलोमीटर के ट्रैक के बीच में लगभग 75 पुल-पुलियाओं का निर्माण किया जाएगा। इसमें 20 बड़े पुल और 55 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें छोटे पुलों का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस सेक्शन में आधा दर्जन स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिसमें श्योपुर, दांतरदा, गिरधरपुर, दुर्गापुरी, खोजीपुरा, सिरोनी रोड, वीरपुर आदि शामिल हैं।

व्यापार से लेकर अवागमन की सुविधा को लगेंगे पंख

ब्राडगेज लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से श्योपुर के कई कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में न सिर्फ आवागमन की सुविधा होगी, बल्कि रोजगार, व्यापार को भी पंख लगेंगे। श्योपुर के श्यामपुर, रघुनाथपुर, वीरपुर से लेकर मुरैना के सुमावली और अन्य कई क्षेत्र हैं, जहां आवागमन के संसाधन न के बराबर हैं। ऐसे में यहां व्यापार की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन आवागमन की सुविधा नहीं होने से व्यापार विस्तार नहीं ले पाता। ब्राडगेज लाइन शुरू होने से ग्वालियर और राजस्थान के कोटा जैसे महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी होगी। ट्रेन से सामान मंगवाने व भेजने में सहूलियत बढ़ेगी।

वीरपुर से श्योपुर तक 71 किमी की लाइन बिछाई जाएगी। इस काम में 530 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए दो टेंडर लगाए गए हैं। पुराने ट्रेक को उखाड़ने काम शुरू हो गया है। मार्च 2025 तक ये काम पूरा हो जाएगा। -आकाश यादव, इंजीनियर, रेलवे

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.