Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DA में बढ़ोतरी के साथ ही बंपर बोनस का भी एलान

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सभी कर्मचारियों को मूल सैलरी के 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसका मतलब हुआ कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।इसके साथ ही सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर बोनस भी दिया जाएगा। बोनस अधिकतम 7 हजार रुपए तक दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सभी को द‍िवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता-

सूबे के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और बोनस का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

सीएम योगी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में बताया,

सीएम योगी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में बताया, ”उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.