भोपाल। साधु वासवानी मिशन से जुड़ी महान साध्वी कृष्णा दीदी 25 सितंबर को 3 दिन प्रवास पर भोपाल आएंगी। संत हिरदाराम नगर में सत्संग संध्या का आयोजन किया गया है। सत्संग की तैयारी को लेकर आज साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी भवन में नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक नरेश ज्ञानचंदानी ने की। बैठक में तय किया गया कि 27 सितंबर को शाम 6:00 बजे साधु वासवानी स्कूल मैदान पर सत्संग संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें साध्वी कृष्णा साधकों को अपने अमृत संदेश का रसपान कराएंगी। साथ ही रॉकस्टार नील तलरेजा भजन कीर्तन का कार्यक्रम पेश करेंगे।
बैठक में संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी, कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, कपड़ा संघ के महासचिव दिनेश वाधवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी, हरीश मेहरचंदानी, प्रसिद्ध कलाकार नरेश गिदवानी, मोहित शेवानी, हैप्पी क्लब के अमित बिनवानी राजा इसरानी, झूलेलाल कल्याण मंडल के अध्यक्ष राजकुमार वाधवानी, साधु वासवानी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दयालदास डेटानी नंदकुमार ददलानी, साधु वासवानी मिशन से जुड़ी डॉक्टर राजकुमारी चोटरानी, रेणु नरयानी सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
हजारों नागरिकों को शाकाहार से जोड़ा
साध्वी कृष्णा दीदी ने साधु वासवानी मिशन पुणे से जुड़कर हजारों लोगों को मांसाहार से दूर रहकर शाकाहार से जोड़ने का काम किया है। मिशन की ओर से लंबे समय से शाकाहार अभियान चलाया जा रहा है। साधु टीएल वासवानी की प्रेरणा से मिशन की ओर से अब तक देश भर में कई अभियान चलाये जा चुके हैं। दादा वासवानी का जन्मदिन हर साल शाकाहार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.