देवास। शहर के सिल्वर पार्क कालोनी में हुए विवाद के मामले में शनिवार को कोर्ट में फरियादी के धारा 164 के तहत बयान लिए गए। जिसके आधार पर विवेचना में शहर काजी अबुल कलाम पर धारा 307 और आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। बता दे कि हिंदूवादी संगठनों ने भी काजी पर धारा 307 बढ़ाने की मांग की थी।
इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें काजी अबुल कलाम पिस्टल लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहा है।
एकत्र हुए थे हिंदूवादी संगठन
गौरतलब है कि शनिवार को काजी पर धारा 307 बढ़ाने की मांग को लेकर हिन्दूवादी संगठन चामुंडा काम्लेक्स के बाहर एकत्र हो गए। जिसके बाद विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। ।
क्या है मामला?
दरअसल, गुरुवार को सिल्वर पार्क कालोनी में कुछ लोगों का काजी से विवाद होने की जानकारी सामने आई थी। बाद में बड़ी संख्या में मुस्लिम जन औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे और आरोपित कान्हा ढोली और 9 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। इसके बाद से ही हिंदू पक्ष आक्रोशित था।लोगों ने शहर काजी अबुल कलाम पर आरोप भी लगाए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.