नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने पंजाब में 76 नए आम आदमी क्लीनिक और शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पंजाब में 76 नए आम आदमी क्लीनिक और शुरू हो रहे हैं। पंजाब अब रूकेगा नहीं.. क्योंकि पंजाब के लोगों ने एक बेहतर भविष्य को चुना है। मान साहब और पंजाब के सभी लोगों को बधाई।” इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की थी।
केजरीवाल ने ट्विट कर कहा, ”स्वास्थ्य क्रांति की तरफ बढ़ता पंजाब…पिछले साल आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने पंजाब में 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए थे जिसका आंकड़ा एक साल में ही 583 पर पहुंच गया है…जिसका फायदा अब तक लगभग 45 लाख लोग ले चुके हैं…अब हम आज़ादी के 76 साल पूरे होने पर आज 76 और नए आम आदमी क्लीनिक लोक समर्पित कर रहे हैं जिससे ये गिनती 659 हो जाएगी” उन्होंने आगे लिखा, ”ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो अब तक इलाज महंगा होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे…हमारा ख्वाब, सेहतमंद पंजाब।”
बता दें कि प्रदेश सरकार इस वक्त प्रदेश में 10 हजार क्लासेज को डेवलप करने पर भी काम कर रही है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रविवार बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले डेवलप करने का वादा किया था। अब हम यह वादा पूरा करने की दिशा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश में 10 हजार नई कक्षाएं विकसित की जा रही हैं और 10 हजार मौजूदा कक्षाओं को इसी तर्ज पर रूपांतरित किया जा रहा है।” केजरीवाल ने तुरंत उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘पंजाब के सरकारी स्कूलों के नए शिक्षकर्मियों और कक्षाएं प्रमाण हैं कि, अब पंजाब भी शिक्षा की क्रांति को साक्षात्कार कर रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.