Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

हिंदी विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह कल, नौ विद्यार्थियों को मिलेगा पदक

भोपाल। राजधानी में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षा समारोह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हाल) में सुबह 11 बजे से 25 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें नौ विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के 170 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और हुजूर क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहेंगे।

विद्यार्थियों का ड्रेस कोड तय

दीक्षा समारोह को लेकर विवि ने समिति गठित कर तैयारी पूरी कर ली है। विद्यार्थी दीक्षा समारोह में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। छात्राएं क्रीम कलर की साड़ी में नजर आएंगी। वहीं छात्र सफेद रंग के कुर्ता व पायजामा में शामिल होंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को पीले रंग का साफा या पगड़ी पहनना होगा। विवि द्वारा पदक और उपाधि पाने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। साफा व जैकेट के लिए विद्यार्थियों से 700 रुपये जमा कराए गए हैं। विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।

चार विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक

इस दीक्षा समारोह में चार विद्यार्थियों को स्वर्ण, तीन को सिल्वर और दो को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को हिंदी में कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.