Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

21 ने लिए नामांकन वापस, विधायक कुर्सी की दौड़ में 96 प्रत्याशी

भोपाल। जिले की सात विधानसभा क्षेत्राें के लिए विधायक प्रत्याशियों की स्थिति गुरुवार को स्पष्ट हो गई है ।अब कुल 96 प्रत्याशी विधायक कुर्सी की दौड़ में शामिल हैं।पांच घंटे चली नामांकन वापसी प्रक्रिया के दौरान कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए है।इनमें हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी के समर्थन में निर्दलीय जितेंद्र डागा ने और कांग्रेस के बागी नेता निर्दलीय पक्ष खांबरा ने गोविंदपुरा से कृष्णा गौर के समर्थन में नामांकन पत्र वापस लिया है।रामेश्वर शर्मा की डागा से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनको अपने संपर्क में ले लिया था।इसके बाद से नरेश ज्ञानचंदानी भी डागा के निरंतर साथ में थे। बता दें कि कलेक्ट्रेट और एसडीएम कार्यालयों में पार्टी नेताओं का जमघट बना रहा और प्रमुख निर्दलीय द्वारा नाम वापस लिए जाने की चर्चा चलती रही।

डागा के नामांकन वापस लेते ही मिले नरेश के निकले आंसू

विधानसभा क्षेत्र हुजूर से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र डागा नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के आधा घंटा पहले ढाई बजे हुजूर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे।इसकी भनक हुजूर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी तक को नहीं लगी वह उनका इंतजार करते रहे। दरअसल डागा संभागायुक्त कार्यालय तरफ स्थित पीछे के रास्ते से चुपचाप पहुंचे थे और अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद जब जितेंद्र डागा से नरेश ज्ञानचंदानी मिले तो उनकी आंखों में आंसू आ गए ।इस पर डागा ने उनके आंसू पोछते हुए आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े हुए हैं ।

मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा में शामिल, फिर लिया नाम वापस

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश सचिव पक्ष खांबरा ने निर्दलीय नामांकन पत्र जमा किया था।वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। इसी बीच गुरुवार को वह भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले और भाजपा की सदस्य ली। इसके बाद वह अकेले ही कलेक्ट्रेट स्थित गोविंदपुरा नामांकन कार्यालय में अपना पत्र वापस लेने पहुंचे।यहां उन्होंने बताया कि वह 40 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं लेकिन उनकी हमेशा अनदेखी की गई। इस वजह से उन्होंने आज पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है और अब उनके साथी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

आमिर और नासिर के नाम की चलती रही चर्चा

उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरीफ अकील के भाई एवं कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील के चाचा आमिर अकील ने निर्दलीय नामांकन जमा किया है। वहीं इसी से कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम ने भी पत्र जमा किया है। इन दोनों के नाम वापस लेने की चर्चा पांच घंटे तक चलती रही लेकिन यह दोनों नहीं आए।नाम वापस की प्रक्रिया खत्म होते ही तीन बजे के बाद दोनों निर्दलीय प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न लेने पहुंचे तो स्पष्ट हो गया कि वह भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैंं

उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक सात प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस

विधानसभा क्षेत्र – प्रत्याशी का नाम – दल

उत्तर – आमिर अनवर – जनता कांग्रेस

– रामलखन तिवारी – जयलोक पार्टी

– राकेश सोनी – निर्दलीय

– अब्दुल शफीक खान – निर्दलीय

– शाहिद अली – निर्दलीय

– दीपक चावला – निर्दलीय

– डा. काजी एस रेहमान – निर्दलीय

दक्षिण -पश्चिम – मनीष पांडे – विंध्य जनता पार्टी

– अनिल श्रीवास्तव – निर्दलीय

– संजय वर्मा – निर्दलीय

– प्रभाकर गजभे – पीपुल्स रिपब्लिक पार्टी

मध्य – मुकेश राठौर – निर्दलीय

– गौरव अर्ध्वायु शर्मा – निर्दलीय

-मंशूर सिद्दकी – जनता कांग्रेस

नरेला – पवन तिवारी – निर्दलीय

– शेख अनवर अन्नू – निर्दलीय

– शिव शेखर नामदेव – जयलोक पार्टी

हुजूर – जितेंद्र डागा – निर्दलीय

– राहुल मारन – निर्दलीय

गोविंदपुरा – पक्ष खांबरा – निर्दलीय

बैरसिया – गोवर्धन सिंह चौधरी – निर्दलीय

विधानसभा क्षेत्र – नाम वापस लिया – कुल प्रत्याशी

बैरसिया – 01 – 9

दक्षिण -पश्चिम – 04 – 11

मध्य – 03 – 15

उत्तर – 07 – 15

गोविंदपुरा – 01 -17

हुजूर – 02 – 06

नरेला – 03 -23

कुल – 21 – 96

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.