Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

सोमवार को जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में आएंगे पीएम मोदी, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

सोमवार को बदले रहेंगे कई मार्ग। जंबूरी मैदान के आसपास पार्किंग का भी विशेष रहेगा इंतजाम। वर्षा होने की स्थिति में बसों, चार पहिया वाहनों की पार्किंग का भी वैकल्पिक इंतजाम।

:- इन्दौर, उज्जैन की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस/वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

:- कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले – समस्त प्रकार के बस/ वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

:- रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले– समस्त बस/ वाहन पटेल नगर चौराहा, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।

:- नर्मदापुरम रोड की ओर से आने वाले- समस्त बस/ वाहन 11 मील से नर्मदापुरम रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बरखेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बने पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।

:- जबलपुर की ओर से आने वाले- समस्त बस/ वाहन 11 मील, खजूरी कलां जोड़ से बायें मुड़कर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।

वर्षा होने की स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन यहां पार्क होंगे

:- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस/ वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकला, का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

:- राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले– समस्त प्रकार के बस/ वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

:- जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कला आकर 11 मील तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

:- रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस/ वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

:- भोपाल से आने वाले – समस्त प्रकार के बस/ वाहन प्रभात चौराहा, आइटीआइ तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड स्थित पार्किग स्थल में पार्क होंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनसामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन

:- गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।

कार्यक्रम में आने वाले वीआइपी पासधारी वाहन

:- गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआइपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे ।

मीडिया

:-गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।

25 सितंबर को सुबह छह बजे यातायात दबाव वाले मार्ग

:- कार्यक्रम के दौरान बोर्ड आफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

:- पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

:- अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।

:- पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन इस तरह रहेगा

:- नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

:- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आइएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आइएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

:- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

:- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

भारी वाहन डायवर्सन

:- भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन का भोपाल की नजदीकी सीमा विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात थाने के फोन नंबर– 0755-2677340, पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.